लालू-तेजस्वी के ठिकानों पर ED को मिली एक करोड़ रुपये की नगदी और विदेशी मुद्रा

mukti_gupta
Published on:

प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घर समेत 24 अन्य स्थानों पर छापा मारा था। इस छापे के बाद ED ने बताया कि उनके ठिकानों से एक करोड़ रुपये की नगदी और 600 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। एजेंसी को विदेशी मुद्रा और जेवरात बरामद किये गए है।

600 करोड़ की बेनामी संपत्ति के कागजात हुए बरामद

दरअसल, नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू यादव और उनकी परिवार से केंद्रीय जांच ब्यूरो और ED द्वारा पूछताछ की जा रही है। ED ने प्रेस रिलीज़ जारी कर बताया कि उनके ठिकानों से एक करोड़ रुपये की नकदी, 1,900 अमेरिकी डॉलर सहित विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम सोना और 1.5 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। इन आभूषणों की कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये है। साथ ही लगभग 600 करोड़ रुपये की अपराध की आय का पता चला है जो कि 350 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों के रूप में है।

Also Read : Rang Panchami 2023: कल देवता खेलेंगे रंग पंचमी, जानिए किस देवी-देवता पर चढ़ाएं कौन सा रंग

क्या है पूरा मामला ?

बता दें, यह मामला साल 2004 से 2009 के बीच का है। इस दौरान लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। आरोप है कि लालू यादव ने रेलवे में कथित तौर पर ग्रुप-डी में नौकरी के बदले उम्मीदवारों से जमीन ली थी। ये नौकरियां मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित रेलवे के विभिन्न जोन में दी गईं। इसके बदले लालू यादव ने अपने और परिवार के लोगों के नाम पर जमीन ली। वहीं इस पुरे मामले में CBI ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती समेत 13 अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।