सीएम हेल्पलाइन में हो रही लापरवाही दो अधिकारियो पर गिरी गाज, कलेक्टर ने दिए निलंबन के निर्देश

Share on:

उज्जैन 08 फरवरी: तराना एवं महिदपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा कलेक्टर के बार-बार समझाईश देने के बाद भी सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण में लापरवाही बरती जा रही है। उक्त दोनों संस्थानों की एल-1 एवं एल-4 पर 50 से अधिक शिकायतें अनिराकृत पाये जाने पर कलेक्टर आशीष सिंह ने शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्रसिंह दांगी को उक्त दोनों अधिकारियों के विरूद्ध निलम्बन का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने टीएल बैठक में आज मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा की तथा कहा कि सीएम हेल्पलाइन मुख्यमंत्री की फ्लेगशिप योजनाओं में शामिल है, अत: इस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से किया जाये। बैठक में कलेक्टर ने ऊर्जा विभाग, वित्त विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संतुष्टि के साथ निराकरण में अपने विभागों की रेंकिंग में प्रदेश स्तर में टॉप-10 में आने पर उक्त विभागों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य विभागों को भी इसी तरह कार्य करना चाहिये। कलेक्टर ने कृषि विभाग के उप संचालक को निर्देश दिये कि आने वाले 15 दिनों में फसल बीमा से सम्बन्धित सभी शिकायतों का निराकरण अनिवार्य रूप से कर दिया जाये। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर अवि प्रसाद, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना एवं विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।