Drugs Case: आर्यन समेत 8 आरोपियों को न्यायिक हिरासत, कल होगी सुनवाई

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 7, 2021
aryan khan

मुंबई। क्रूज ड्रग केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) की मुसीबत लगातार आग पकड़ रही है। इसी कड़ी में अब आर्यन को कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। दरअसल, कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज हो गई। बता दें कि, आर्यन समेत आठ आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। हालांकि न्यायिक हिरासत में भेजे गए आर्यन खान ने तुरंत जमानत अर्जी दाखिल कर दी थी लेकिन अब इस मामले की सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होगी।

ALSO READ: Indore News : इंदौर प्रदेश का ऐसा पहला जिला जहां किन्नरों को मिलेंगे पहचान पत्र

ASG अनिल सिंह ने अदालत से कहा- हम कोर्ट का समय बर्बाद नहीं करना चाहते। हमें सभी के रिमांड की जरूरत है। हमारे पास आर्यन की चैट मौजूद है। इसपर सतीश मानशिंदे ने हंसते हुए कहा- आपने चैट कब डाउनलोड की? जांच के लिए आर्यन को हॉस्टेज बनाकर रखना जरूरी नहीं है। गौरतलब है कि, आर्यन खान समेत 7 लोगों की 11 अक्तूबर तक हिरासत की मांग करते हुए एनसीबी ने अदालत को बताया कि वह अभी भी छापेमारी कर रही है और इस दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जानी है। NCB ने अभी तक इस मामले में कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया है।