इंदौर। संविधान के रचियता डॉ. भीमराव अंबेडकर की “जन्म जयंती”के उपलक्ष्य में डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति,इंदौर द्वारा वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन पंतवैद्य कॉलोनी,रामबग क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता विनोद मोहने ने डॉ.अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समानता और समरसता के लिए डॉ. अंबेडकर ने जीवनभर संघर्ष किया। जातिविहीन समाज स्थापित करने के लिए जीवनपर्यंत प्रयासरत् रहे।मुख्य अतिथि पूर्व रणजी खिलाड़ी सुनील लाहोरे थे।
अध्यक्षता ईश्वरदास हिंदूजा ने की। समिति के सचिव राकेश यादव ने बताया कि रक्तदान शिविर के माध्यम से एमवाय हॉस्पिटल में थैलेसीमिया बच्चों व गंभीर बिमारियों से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए यूनिट दी गई। आयोजन समिति के अशोक राठी,जितेंद्र यादव, रुपेन्द्र जैन ने बताया कि शिविर में पहलीबार रक्तदान करने के लिए भी युवा आए। अन्नपूर्णा क्षेत्र के धनंजय बनवड़ीकर ने 91 वीं बार रक्तदान किया।रक्तदाताओं के लिये एमवाय हास्पिटल से पूरी टीम मौजूद रही।
सादर प्रकाशनार्थ।
भवदीय
राकेश यादव
सचिव
डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति