इंदौर में आज से तीन दिवसीय वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डायबिटीजइंडिया, देशभर के डॉक्टर्स लेंगे हिस्सा

Suruchi
Published on:

तीन दिवसीय 13वीं वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ डायबिटीजइंडिया – 2023 आज से शुरू होने जा रही है. 14 से 16 अप्रैल, 2023 तक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर चलने वाली इस कांग्रेस में देश भर से करीब 2000 डॉक्टर्स जुटेंगे। डायबिटीजइंडिया – 2023 के उदघाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) – विज्ञान और प्रौद्योगिकी, एवं श्री विश्वास सारंग, मंत्री – चिकित्सा शिक्षा, मध्य प्रदेश सरकार विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगे।

यह जानकारी कांफ्रेंस के ऑरगेनाईज़िंग चेयरमैन डॉ. सुनील एम् जैन एवं ऑरगेनाईज़िंग सेक्रेटरी डॉ भरत साबू ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी. डॉ. सुनील एम् जैन ने कहा कि इस प्रतिष्ठित सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए डायबेटोलॉजी के क्षेत्र में 100 अंतर्राष्ट्रीय और 150 से अधिक राष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि करीब 2000 प्रतिनिधि इंदौर में इस सम्मेलन में भाग लेंगे और 10000 से अधिक प्रतिनिधि वर्चुअल तरीके से भाग लेंगे।

डॉ भरत साबू ने बताया कि डायबिटीजइंडिया – 2023 के माध्यम से हमारा प्रयास देखभाल को उच्चतम स्तर पर लाने के लिए विभिन्न दिशानिर्देशों और बैठकों के माध्यम से लगातार सभी को अपडेट करना था। इसके साथ ही दुनिया भर में मधुमेह रोगियों को उच्च स्तर की देखभाल उपलब्ध कराने के लिए ज्ञान, शिक्षा और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने और प्रसारित करने के लिए आविष्कारशील, व्यवहार और कार्यान्वयन योग्य तरीकों का विचार, और विश्लेषण साझा करना भी महत्त्वपूर्ण है। पिछले कुछ वर्षों में हमने चिकित्सा साहित्य को सीखने, साझा करने और सहयोग करने का महत्व और अधिक जाना है, जो हमें मरीजों के इलाज के लिए बेहतर तरीके से तैयार करता है।

डॉ. मनोज चावला, साइंटिफिक चेयरमैन डायबिटीजइंडिया – 2023 ने बताया कि एज्युकेट, इनोवेट और इम्प्रूव थीम पर आधारित इस कांफ्रेंस के सेशंस में बेसिक साइंस, डायबिटीज, क्लिनिकल सिचुएशंस और उनके सॉल्यूशंस, से ले कर हाल में की गई रिसर्च और ट्रीटमेंट सभी के बारे में डॉक्टरों को जागरूक करने का प्रयास करने का प्रयास किया जाएगा। अलग – अलग सेशंस में डॉक्टर्स को डायबिटीज मैनेजमेंट, मॉनिटरिंग, इंसुलिन पंप्स, ग्लूकोज मॉनिटरिंग सिस्टम्स जैसी कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजीज के बारे में भी बताएंगे। डायबिटीज रिवर्सल के बारे में भी एक्सपर्ट्स चर्चा करेंगे। डायबिटीज में हमें लॉन्ग टर्म कॉम्प्लिकेशंस की चिंता रहती है उन सभी चिंताओं से कैसे बचा जाए यह भी बताया जाएगा।

Source : PR