अमेरिका में भी दिवाली की धूम, न्यूयॉर्क के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

Share on:

देशभर में आज दीपावली का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाएगा। धनतेरस के बाद से ही दीपावली त्यौहार की धूम देखने को मिल जाती है। भारत में दीपावली को बड़े हर्षोल्लास के साथ में मनाया जाता है, लेकिन विदेश में बसने वाले भारतीय भी विदेश में रहकर भी दीपावली को एंजॉय करते हुए नजर आते हैं।

दीपावली पर भारत में ही स्कूलों की छुट्टियां रहती है। लेकिन पिछले कुछ सालों से विदेश में भी दीपावली की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में दीपावली के त्यौहार को देखते हुए न्यूयॉर्क में भी दीपावली के दिन स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। दरअसल, मेयर एरिक एडम्स ने जून में घोषणा की थी कि अब न्यूयॉर्क में भी दिवाली पर स्कूल की छुट्टी होगी।

जिसके बाद स्कूलों में दिवाली की छुट्टी दी गई है। देखा जाए तो पिछले कुछ समय से अमेरिका में दिवाली को काफी अच्छे तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है। कैलिफोर्निया का डिजनीलैंड हो या फिर न्यूयॉर्क का टाइम्स स्क्वायर, हर जगह इस वक्त दिवाली की धूम मची हुई है। इतना ही नहीं व्हाइट हाउस में भी दीपावली की धूम देखने को मिल रही है।

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स के इस सराहनीय कदम से भारतीयों के बीच में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि पहली बार दीपावली पर छुट्टी रखी गई है।