PM Modi को जन्मदिन पर सीएम योगी का अनोखा तोहफा, प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 17, 2025

PM Modi Birthday: राजधानी लखनऊ में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया। उन्होंने सुबह 11 बजे जीपीओ पार्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उनके जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, विधायक ब्रजेश पाठक, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना भी उपस्थित रहे।


सीएम ने प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया। इस चित्र प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर को दर्शाया गया है। उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक भारतीय जनता पार्टी विभिन्न सेवा गतिविधियों के माध्यम से सेवा पखवाड़ा आयोजित करेगी, जिसकी शुरुआत बुधवार से हुई।

प्रदेशवासियों की ओर से पीएम को बधाई

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन कर रही है। पहले पिछलग्गू माने जाने वाला भारत अब अपने आत्मविश्वास और सामर्थ्य से दुनिया को प्रेरित कर रहा है।