कोरोना समीक्षा के लिए सरकार का नया तरीका, जिलों को 3 ग्रुप में बांटा

Share on:

भोपाल : देशभर में फ़ैल रही कोरोना महामारी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक अब सभी जिलों की विस्तृत समीक्षा एक साथ नहीं होगी ।

ग्रुप A,B, C में बांटे गए जिले

ग्रुप A में 18, ग्रुप B में 16 और ग्रुप C में 18 जिले शामिल, ग्रुप A के 18 जिलो की बैठक आज शाम 4 बजे

ग्रुप A में,
इंदौर उज्जैन रतलाम टीकमगढ़ धार अनूपपुर झाबुआ नीमच देवास निवाड़ी मंदसौर खरगोन शाजापुर आगर मालवा अलीराजपुर बड़वानी खंडवा बुरहानपुर जिले शामिल

ग्रुप B में
भोपाल ग्वालियर बैतूल दतिया विदिशा सीहोर मुरैना शिवपुरी होशंगाबाद अशो नगर रायसेन राजगढ़ गुना हरदा श्योपुर भिंड जिले शामिल

ग्रुप C में
जबलपुर रीवा नरसिंहपुर सिंगरौली सीधी पन्ना सतना सागर शहडोल कटनी छतरपुर सिवनी मंडला बालाघाट उमरिया डिंडोरी छिंदवाड़ा और दमोह जिले शामिल