Assembly Election 2023 : बेईमान कहते कि मर जा मोदी, देश कहता है कि मत जा मोदी : PM

Shivani Rathore
Updated on:
Assembly Election 2023 meghalaya, tripura, nagaland election results

Assembly Election 2023 : त्रिपुरा (Tripura), नगालैंड (Nagaland) और मेघालय (Meghalaya) के विधानसभा चुनाव के नतीजे (Assembly Election Results) जारी किए जा रहे हैं. आपको बता दे कि तीनों राज्यों में बीजेपी ने जीत के साथ अपना भगवा झंडा फहरा दिया है. इस बीच बीजेपी (BJP) कार्यकर्त्ता दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय पर जश्न मनाते हुए नजर आ रहे है.

वहीं दूसरी ओर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बीजेपी मुख्यालय जीत का जश्न मनाने पहुंच चुके है. उन्होंने इस दौरान कहा कि तीनों ही राज्यों में एक चरण में मतदान हुआ था. मोदी ने कहा कि बीते वर्षों में भाजपा मुख्यालय ऐसे अनेक अवसरों का साक्षी बना है, आज हमारे लिए जनता को विनम्रता से नमन करने का एक और अवसर आया है। पीएम बोले बेईमान कहते कि मर जा मोदी, देश कहता है कि मत जा मोदी।

Also Read: Election 2023: बीजेपी कार्यालय में जश्न का माहौल, NPP के साथ बीजेपी करेगी गठबंधन, तीनों राज्यों में लहराया भगवा