कोरोना की तुलना में 20 गुना ज्यादा खतरनाक हैं डिजीज एक्स, WHO ने दी चेतावनी

ShivaniLilahare
Published on:

हाल में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation) ने एक नई संभावित महामारी के बारे में जानकारी दी है। यह डिज़ीज़ एक्स (Disease X) है। इस संभावित नई महामारी से कोरोना वायरस की तुलना में 20 गुना अधिक खतरनाक बीमारी हैं। 2020 में कोविड (COVID-19) के कारण दुनिया भर में 25 लाख से अधिक लोगों की जान गई थी। अनुमान है कि डिज़ीज़ एक्स महामारी से लगभग 5 करोड़ से अधिक लोगों की जान जा सकती है।

कोविड-19 के कारण दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। अब देशभर में डिज़ीज़ एक्स नामक बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। WHO की चेतावनी के मुताबिक, इस रोग का वायरस कोरोना की तुलना में 20 गुना अधिक खतरनाक साबित हो सकता है।

डिजीज एक्स महामारी (Disease X)

कोविड-19 (coronavirus) ने बार-बार लोगों के प्रभावित करने की वजह से यह एक सामान्य स्वास्थ्य की चर्चा बन गई है। अब चिकित्सा विशेषज्ञ Disease X नाम की संभावित नई महामारी की तैयारी कर रहे हैं। वे चेतावनी देते हैं कि 1918-1920 में स्पैनिश फ़्लू की तुलना इस नए वायरस के प्रभाव से की जा सकती है। WHO ने इसे Disease X महामारी नाम दिया है। इस महामारी से लड़ने के लिए एक बार फिर वैक्सीन विकसित करने की जरूरत होगी।