डिंडोरी की लहरी बाई G20 में लाई 50 से ज्यादा मिलेट्स, बाल विकास विभाग के पोषण मटके की प्रदर्शनी ने प्रतिनिधि मंडल को किया आकर्षित

Share on:

आबिद कामदार

इंदौर। G 20 कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के अलग जिलों से कई कृषक अपने प्रोडक्ट लेकर आए है, ज्ञात हो की 2023 मिलेट्स ईयर घोषित किया गया है, कार्यक्रम में कई कृषक मिलेट्स और कृषि से संबंधित प्रोडक्ट लेकर इस आयोजन में आए हैं l विदेशों से आए प्रतिनिधी मण्डल इनसे चर्चा कर इनके प्रोडक्ट में रुचि दिखा रहे हैं।

50 से ज्यादा मिलेट्स लेकर आई डिंडोरी की लहरी बाई

हाल ही में डिंडोरी की लहरी बाई का नाम प्रधानमंत्री ने मन की बात प्रोग्राम में लिया था। लहरी बाई G20 आयोजन में डिंडोरी के स्मॉल मिलेट्स लेकर आई है, यहां उन्होंने प्रदर्शनी लगाई है, जिसमें पचास से ज्यादा मिलेट्स शामिल है, उनके साथ डॉक्टर मनीषा श्याम मिलेट वैज्ञानिक डिंडोरी ने मिलेट्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में बेगा सलहर, लाल कलगी कांग, भरा कोदो, सफेद डोंगर कुटकी, सिकिया और अन्य मिलेट्स लेकर आए है।

Read More : G-20 Agriculture Group Meeting Live : यस टेक्नोलॉजी के कार्यक्रम में पहुंचे CM शिवराज

मूंगफली से दाने निकालने की मशीन

सिमरोल की कमला चौहान मुगफली के दाने निकलने की मशीन लेकर आए है, इस मशीन से मूंगफली के छिलके आसानी से निकल जाते है,छोटी होने के कारण यह मशीन काफी सस्ती भी है।

Read More : बागेश्वर धाम के दरबार में पहुंचे कमलनाथ, BJP और धर्म को लेकर कही ये बड़ी बात

महिला बाल विकास महू ने पोषण मटके की प्रदर्शनी लगाई

महिला बाल विकास विभाग की वैशाली पाटीदार आईसीडीएस सुपरवाइजर महू कैंट, रानी जेस सुपरवाइजर महू छावनी, द्वारा, पोषण मटके की प्रदर्शनी लगाई है, जिसमें कम्यूनिटी से सब अनाज, डालें, वेजिटेबल्स, दुग्ध और अन्य चीजें पूरे सप्ताह एकत्रित करते है, इसके बाद है शनिवार को बाल भोज के कार्यक्रम में तीन से छह वर्ष के बच्चो को रेगुलर आहार से अतिरिक्त यह पोषण तैयार कर दिया जाता है। सभी ग्रेन, मिलेट्स, फ्रूट्स को मटके पर सुंदरता से लगाया है।

गुना से आए भरपुर आयरन, फाइबर के मिलेट्स

गुना से अशोक उपाध्याय, जितेंद्र सिंह उपसंचालक कृषि मिलेट्स लेकर आए है, यह मिलेट्स फाइबर आयरन और अन्य मिनरल से भरपुर है, जिसमे कोदो कुटकी, रागी, ज्वारा, बाजरा, कंगनी, और अन्य चीजें प्रदर्शित की गई है।