Viral Video: ‘जब यमराज छुट्टी पर हों’..रेलवे ट्रैक पर सो गया नशे में धुत शख्स, ऊपर से गुजर गई ट्रेन, जानें आगे क्या हुआ?

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: August 9, 2024

Viral Video: यूपी के बिजनौर जिले से एक बेहद अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति शराब के नशे में इतना धुत था कि उसने रेलवे ट्रैक पर आराम फरमाना शुरू कर दिया। रात के समय एक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि उसे एक खरोंच भी नहीं आई। इस घटना को देखकर ऐसा लगता है मानो किसी चमत्कार ने उसकी जान बचा ली हो।

शराब के नशे में ट्रैक पर सोया व्यक्ति

यह घटना मंगलवार की रात लगभग 3:30 बजे की है। बिजनौर रेलवे स्टेशन से शहर थाना कोतवाली के प्रभारी उदय प्रताप को एक मेमो मिला जिसमें बताया गया कि रेलवे स्टेशन के आगे एक शख्स के ऊपर से ट्रेन गुजर गई है और उसकी मौत हो गई हो सकती है। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

हैरान कर देने वाला दृश्य

जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो पाया कि शराब के नशे में धुत व्यक्ति रेलवे ट्रैक पर आराम से सोया हुआ था और उसकी स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे ट्रेन के गुजरने के बावजूद उसे कोई चोट नहीं आई है। पुलिसवाले इस अजीब स्थिति को देखकर दंग रह गए और व्यक्ति को उठाने की कोशिश की। इस पर व्यक्ति ने हलचल की और पता चला कि वह अभी जिंदा है।

घटना की जानकारी और व्यक्ति का बयान

व्यक्ति का नाम अमर बहादुर है और वह नेपाल का रहने वाला है। उसने पुलिस को बताया कि वह हरियाणा से बिजनौर आया था और ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहा था। ट्रेन न मिलने पर, शराब के नशे में धुत होकर वह रेलवे ट्रैक पर पैदल चलने लगा। डेढ़ किलोमीटर चलने के बाद नशा उसकी हालत को और बिगाड़ गया और वह ट्रैक पर लेट गया। इसी बीच दिल्ली से देहरादून जाने वाली मसूरी एक्सप्रेस ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई, लेकिन नशे की वजह से उसे इसका एहसास नहीं हुआ।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे एक चमत्कार के रूप में देख रहे हैं। पुलिस भी इस अनूठी घटना को लेकर चकित है और अमर बहादुर से पूछताछ कर रही है ताकि यह समझा जा सके कि उसकी जान कैसे बच गई।