Viral Video: लाल रंग के कोबरा का वीडियो हुआ वायरल, इंटरनेट पर असली या नकली को लेकर छिड़ी बहस, जानें सच्चाई

Ravi Goswami
Published:

दुनियाभर में सांपों की कई प्रजाति पाई जाती है। उनमें से कई बेहद खतरनाक तो कई आकर्षित और बिना जहर वाले पाये जाते है। सांपों की प्रजाति में सबसे आकर्षक और दुनिया भर में फेमस कोबरा को माना जाता है। ऐसे ही एक लाल कलर के सांप का वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख लोंगो की तरह तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है ।

कुछ लोग अनोखे सांप को देखने के बाद असलियत का पता नहीं लगा पा रहे. वायरल हुए एक वीडियो में इसी पर सवाल उठ रहा है. लोगों का कहना है कि सांप को लाल कलर में रंग रखा है। लेकिन क्या यह सच है? चलिए आपको बतातें है क्या है पूरा मामला

 

दरअसल वीडियो में एक आदमी लाल रंग का सांप पकड़ रहा है, जो तुरंत अपना फन फैला लेता है, बिलकुल कोबरा की तरह. लेकिन, लाल रंग का कोबरा होना लोगों को संदेह में डालता है. वीडियो की बात करें तो इंस्टाग्राम पर करीब 17 हजार लोगों ने लाइक किया है. यह सच है या नहीं, इस पर लोगों में चर्चा होने लगी है. लेकिन सबकी शंका के बीच एक शख्स ने माना कि इतने चमकीले लाल रंग का कोबरा वाकई में बहुत कम देखने को मिलता है.

क्या वाकयी में लाल रंग का कोबराहोता है ?
आपको बता दें दुनिया में रेड स्पिटिंग कोबरा नाम का एक असली सांप पाया जाता है. ये वीडियो असली है या नहीं, लेकिन लाल रंग का कोबरा सचमुच होता है. ए-जेड एनिमल्स के मुताबिक, ये दुर्लभ सांप मुख्य रूप से अफ्रीका में पाए जाते हैं, मिस्र, तंजानिया, युगांडा और सूडान जैसे इलाकों में. इनका वैज्ञानिक नाम है नाजा पल्लिडा. इनकी खासियत ये है कि ये जहर थूंक सकते हैं.