Video: डल झील घूमने गए टूरिस्टों ने शिकारा पर बैठकर छलकाया जाम, कश्मीर के लोग हुए आगबबूला, जमकर कोसा

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: June 11, 2024

कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद टूरिस्टों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। कश्मीर घूमने गए लोगों में सबसे ज्यादा डलझील में सैर करने के लिए जाते है। इस दौरान जन्नत की खुबसूरती को कैमरे में कैद करते है। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे श्रीनगर के एक वीडियो को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। ये वीडियो वहां की डल लेक (डल झील) का बताया जा रहा है. शिकारा बोट पर बैठे कुछ टूरिस्ट दिख रहे हैं और उनके सामने शराब की दो बोतलें रखी हुई हैं.

वहीं इस वीडियो को लेकर कश्मीर में राजनीति गरम दिखी और कई धार्मिक लोगों नें नाराजगी जाहिर की है. कहा कि। नेशनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता तनवीर सादिक ने कहा कि मैं डल झील में शिकारा पर शराब पीने वाले पर्यटकों की अश्लील हरकतों की कड़ी निंदा करता हूं. उन्होनें प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को याद रखना चाहिए कि ऐसा व्यवहार यहां स्वीकार्य नहीं है. सार्वजनिक रूप से शराब नहीं पीते. ऐसे काम बंद होने चाहिए।

 

इस घटना को लेकर कई अन्य नेताओं सहित लोगों ने निंदा की है. हालांकि कुछ लोगों ने घटना को गैर-इस्लामिक कहे जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि मामले को धर्म से जोड़ना गलत है.साथ ही होटल व्यवसायियों और हाउसबोट.शिकारा मालिकों से ऐसे कामों पर नजर रखने और पर्यटकों से कश्मीर के नैतिक और धार्मिक लोकाचार का सम्मान करने का आग्रह किया गया है।