Video: जूते उतार के ..सीट विवाद को लेकर दिल्ली मेट्रो में घमासान, सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- कलेशी अंकल…

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 4, 2024

हमेशा चर्चा में बने रहने वाला दिल्ली मेट्रो एक बार फिर से विवादों में आया है। हालांकि इसको लेकर डीएमआरसी चेतवानी दी थी। इससे पहले दो लड़कियों का अश्लील डांस वायरल हुआ था। जिसपर कई यूजर्स ने कंमेंट किए थे। वही इस बार फिर से सीट को लेकर तगड़ा घमासान का वीडियो वायरल हुआ है।

आपको बता दें कि इस बार एक शख्स और बुजुर्ग के बीच सीट को लेकर वीडियो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है, एक शख्स और बुजुर्ग सीट को लेकर आपस में भीड़ते नजर आ रहे है। जिसके बाद बुजुर्ग गुस्से में आग बबूला होते हुए दिखे।

वीडियो में आप सुन सकते है कैसे युवक कहता है कि तुम काहे पकर- पकर कर रहे हो, तुम हो क्या? इसपर युवक कहता है- मैं तो एक तिनका हूं लेकिन ये तिनका तुम्हें परेशान कर देगा, जिसके बाद गुस्से में बुजुर्ग शख्स पांव से जूता निकालकर मारने के इशारा करता है तो युवक कहता है- ऐसा है अंकल रातभर थाने में बैठाकर रखूंगा। इस दौरान दोनों के बीच बहुत ही बहस और गाली गलौच होने लगती है।

वीडियो घर के कलेश नाम के यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया है। जिसपर लोग तरह तरह के कंमेंट कर रहें है। कई यूजर ने युवक को बुर्जुग से बंहस करने पर सुनाया तो कुछ यूजर । सनकी बुर्जुग कहकर कोसा है।