Video: गर्मी से परेशान थे बच्चे, टीचर ने जुगाढ़ से क्लासरूम को बना दिया स्वीमिंग पूल, वीडियो वायरल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: May 2, 2024

बढ़ती हुई गर्मी में राहत के लिए लोग कई तरह तरह के उपाय करतें है। ऐसा ही एक उत्तर प्रदेश के एक सरकारी स्कूल के मास्टर ने गजब का जुगाढ़ अपनाया है। सोशल मीडिया पर इस स्कूल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चे क्लास के अंदर बने पूल में तैरते नजर आ रहे हैं। जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पानी में मस्ती करते दिखे बच्चे

बता दें इस वीडियो को ऑल इंडिया रेडियो ने शेयर किया है। पोस्ट में बताया कि बच्चों की मांग पर ही क्लासरूम को स्विमिंग पूल में बदल दिया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “उत्तर प्रदेश कन्नौज जिले के प्राथमिक विद्यालय महसौनापुर उमर्दा के शिक्षकों ने बच्चों की फरमाइश पर क्लास रूम में कृत्रिम स्विमिंग रूम तैयार कराया, जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया।”

 

वीडियो में देखा जा सकता है स्कूल के पूरे कमरे में पानी भर रखा है। और पानी में मस्ती करते बच्चे दिख रहे हैं। बच्चों के चेहरे की खुशी नेटिजन्स को भी महसूस हो रही है। वीडियो को अभी तक एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और लगभग 5,000 लाइक्स मिले हैं। कुछ लोगों ने टीचर्स की तारीफ की है।