गज़ब! पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतार से परेशान Zomato डिलीवरी बॉय घोड़े पर निकला, देखें Viral वीडियो

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: January 3, 2024

देशभर में इन दिनों हिट एंड रन कानून को लेकर ट्रक ड्रायवर्स में भारी आक्रोश है. इस कानून से गुस्साए ड्रायवर्स ने पूरे देश में बसों की हड़ताल कर की. इस दौरान कई जगहों पर देखा गया कि पेट्रोल-डीजल की किल्लत का भी जनता को सामना करना पड़ा साथ ही घंटो लाइन में खड़े होकर पेट्रोल डलवाने का इंतजार भी करना पड़ा. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें भीड़ और वाहनों की लंबी कतार से परेशान होकर जोमेटो के एक फ़ूड डिलीवरी बॉय ने गाड़ी छोड़ घोड़े का सहारा लिया और अपने काम को पूरा करने घर से निकल गया.

देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. जिसको देख लोग आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. गौरतलब है कि हिट एंड रन कानून को लेकर यह प्रावधान बनाया गया है कि अगर किसी ड्राइवर की लापरवाही से गाड़ी चलाते वक्त कोई गंभीर सड़क दुर्घटना होती है और वह पुलिस या किसी अधिकारी को इस घटना की जानकारी दिए बिना ही टक्कर मारकर चला जाता है, तो उसे दंडित किया जा सकता है. जिसके लिए 10 साल तक की जेल और 7 लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.

हालांकि इस कानून को लेकर फिलहाल रोक लगा दी गई है. बताया जा रहा है कि ट्रक ड्रायवर्स से हड़ताल बंद करने की अपील करते हुए केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को कहा कि ‘हिट-एंड-रन’ (दुर्घटना के बाद मौके से भाग जाना) मामलों से संबंधित नया दंड प्रावधान लागू करने का निर्णय ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) से परामर्श के बाद ही लिया जाएगा. फ़िलहाल इस हड़ताल को यही रोक दिया जाये.