सोशल मीडिया पर वायरल हईं ये सेलिब्रिटी लुक वाली पोलिंग ऑफिसर, यूजर्स बोले- इस बार बढ़ेगा वोटिंग परसेंटेज..

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: April 20, 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ। पहले दौर में देशभर के 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान किया गया। इस दौरान मतदान के लिए लोगों का अलग ही जोश देखने को मिला। जनता ही नहीं बड़े पदाधिकारी, नेता और नामी हस्ती सुबह से ही वोट डालने पहुंच रहे हैं। लेकिन पहले दौर की वोटिंग के बीच एक महिला निर्वाचन अधिकारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीरों को देख खूब तारीफ कर रहें है।

आपको बता दें महिला निर्वाचन अधिकारी का नाम ईशा अरोड़ा है, जो एसबीआई में कार्यरत है। उनकी ड्यूटी महंगी गांव के पोलिंग बूथ पर मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में लगी है। बताया गया कि ईशा की ड्यूटी गंगोह विधानसभा के गांव मंहगी में लगाई गई है।

वहीं तस्वीरें वायरल होने के बाद ईशा अरोड़ा ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया कि ‘चुनाव आयोग की व्यवस्था बहुत अच्छी है। उन्होनें ने बताया कि वेयर हाउस से ईवीएम मशीन लेने से लेकर पोलिंग बूथ तक पहुंचने तक उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। सिक्योरिटी पर्सन भी उन्हें बहुत सपोर्ट कर रहे हैं।

बता दें इससे पहले भी लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान रीना त्रिवेदी खूब वायरल हुईं थी। पीली साडी़ में उनके लुक को देखकर हर किसी ने सराहना की थी। ईशा अरोड़ा इससे पहले भी दो बार चुनाव में ड्यूटी दे चुकी हैं।