ये हैं Real हीरो! दिव्यांग डिलीवरी बॉय का वीडियो हुआ वायरल, लोग कर रहे जमकर तारीफ

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: February 12, 2023

ivyang Delivery Boy: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आए दिन हजारों-लाखों वीडियो अपलोड होते हैं, लेकिन इनमें कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो लोगों को एक बड़ी सीख देकर जाते हैं। आज हम एक ऐसे ही वायरल वीडियो के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। दरअसल, वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से दिव्यांग जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के रूप में काम करता हुआ नजर आ रहा है।

इस दिव्यांग के हौसले को देखकर सभी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। दिव्यांश जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय का यह वीडियो हिमांशु नामक युवक द्वारा अपने ट्विटर एकाउंट से साझा किया गया जो कि काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक में एक दिव्यांग लड़का अपनी पीठ पर जोमैटो का बैग टांगे हुए नजर आ रहा है और तीन पहिया की साइकिल से जाता हुआ दिखाई देता है।

Also Read: MP में स्वास्थ्य व्यवस्था शर्मसार! बीमार पिता को ठेले से अस्पताल लेकर पहुंचा 6 साल का बच्चा, देखें वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही व्यक्ति ने इस दिव्यांग का वीडियो बनाया उसके चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली और वह अपने काम को काफी अच्छा बता रहा है। दिव्यांग के हौसले को देखकर वीडियो बनाने वाला भी काफी ज्यादा इमोशनल हो जाता है और वह भी हंसने लगता है वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है और लोग भी दिव्यांग की जमकर सराहना कर रहे हैं।