शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, कार को बना दिया चलता फिरता जूस का ठेला, वीडियो ने जीता लोगों का दिल

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 14, 2024

Viral Video : सोशल मीडिया पर अक्सर अद्भुत जुगाड़ वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो हमें हैरान कर देते हैं और हमारी सोच को चुनौती देते हैं। ऐसे ही एक अनोखे जुगाड़ का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।

यह वीडियो एक शख्स का है जिसने अपनी कार को चलता-फिरता जूस का ठेला बना दिया है। जी हाँ, आपने बिल्कुल सही सुना! उसने अपनी कार की डिग्गी में गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन फिट कर दी है। बता दें कि, गर्मियों में गन्ने का जूस लोग पीना काफी पसंद करते हैं।

ऐसे में इस व्यक्ति ने अपने देसी जुगाड़ से न सिफर पैसा कमाने का तरीका खोजा है, बल्कि अब काफी चर्चाओं में भी आ गया है। वीडियो में शख्स को गन्ने का रस निकालते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और लोग इसकी क्रिएटिविटी की तारीफ कर रहे हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ChapraZila नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘भारत में कुछ भी संभव है। कार में ही लगा दिया गन्ने का मशीन। महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 30 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।