दुनिया की ऐसी जगह जहां रहने के लिए दान करना होगा शरीर का एक अंग, ये है वजह

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 5, 2021

दुनिया में हर जगह हर तरह के कुछ नियम और कानून होते हैं. लेकिन कल्पना कीजिए कि आपको अपने होमटाउन में रहने के लिए अगर शरीर के अंग को हटाना जरूरी हो, आपको कैसा लगेगा। हर देश या प्रांत के अपने कुछ कायदे हैं. ठीक उसी तरह दुनिया का एक हिस्सा ऐसा भी है, जहां रहने के लिए पेट की एक सर्जरी से गुजरना होता है और अपेंडिक्स को हटाना जरूरी होता है.

दरअसल, हम जिस गांव की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘विलास लास एस्ट्रेलास’ है. यह गांव अंटार्काटिका महाद्वीप में है. इस गांव में सुविधाओं का आभाव है. फिर भी जरूरत के मुताबिक जनरल स्टोर, बैंक, स्कूल, छोटा-सा पोस्ट ऑफिस और अस्पताल बना दिए गए हैं. स्कूलों में बच्चों को बुनियादी शिक्षा तो मिल जाती है, लेकिन अस्पतालों में इलाज बहुत ही सतही मिलता है. अच्छे इलाज के लिए अंटार्कटिका में एक बड़ा अस्पताल है, जो विलास लास एस्ट्रेलास गांव से एक हजार किलोमीटर दूर है. ऐसे में विलास लास एस्ट्रेलास में किसी को अपेंडिक्स का दर्द उठ जाए, तो जान जाने का डर रहता है.

इन वजहों से अंपेडिक्स को गैरजरूरी अंग मानते हुए, उसे निकाल दिया जाता है. विलास लास एस्ट्रेलास अंटार्कटिका का वो इलाका है, जहां या तो रिसर्च के मकसद से वैज्ञानिक रहते हैं, या फिर चिली की वायु सेना और थल सेना के जवान रहते हैं. ज्यादातर सैनिक यहां आते-जाते रहते हैं, लेकिन बहुत से वैज्ञानिक और सैनिक यहां लंबे समय से रह रहे हैं. वो यहां अपना परिवार भी साथ ले आए हैं। ऐसे में इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि यहां आने और रहने वाले लोग पूरी तरह से स्वस्थ हों और किसी भी तरह की इमरजेंसी जैसे हालात न बनें।