भिंडी वाले समोसे के दीवाने हुए लोग, इस जगह मिल रहे ये अनोखे समोसे

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: April 9, 2023

बॉलीवुड में कुछ सालों पहले अभिनेता अक्षय कुमार का एक गाना बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुआ था। जब तक रहेगा समोसे में आलू, तब तक रहूंगा मैं तेरा शालू। जिसके बाद इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली में आलू समोसे से गायब हो गए है। आपने फैंटा मैगी, ओरियो का आमलेट, गुलाब जामुन बर्गर आदि के बारे में सुना होगा। लेकिन अब इसमें एक और नया फूड कॉम्बिनेशन ‘भिंडी वाले समोसे’ भी शामिल हो गए है।

दरअसल, दिल्ली के चांदनी चौक की सड़कों पर एक विक्रेता भिंडी वाले समोसे बेचने का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भागीरथ पैलेस मार्केट में स्थित एक समोसा स्टॉल के मालिक का वीडियो शेयर किया है। इसमें विक्रेता तली हुई भिंडी की सब्जी के साथ समोसा बेचता हुआ नजर आ रहा है।

Also Read : ये विटामिन महिलाओं के लिए है फायमंद, अपनी डाइट में शामिल करते ही देखेंगे बदलाव

भिंडी समोसा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अबतक 10 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और करीब 80,000 लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाह! भिंडी का समोसा… लेकिन भिंडी ही क्यों? लौकी, तुरई, बैंगन और गोभी भी डाल दो।’