फिर पकड़ा गया ‘ओसामा बिन लादेन’, युगांडा में 80 लोगों को बनाया शिकार

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: June 24, 2021

दुनियाभर में कई तरह के खतरनाक जानवर मौजूद हैं. जिनमें मगरमछ भी शामिल है. लेकिन दुनिया का एक ऐसा मगरमछ है जो अपने नाम के चलते बेहद मशहूर है. दरअसल, उस मगरमछ का नाम ‘ओसामा बिन लादेन’ है. यह नाम एक आतंकवादी का नाम है.

बताया जा रहा है कि यह अब तक करीब 80 लोगों को अपना शिकार बना चूका है. ख़बरों के अनुसार, युगांडा के एक गांव में एक मगरमछ ने इस तरह का आतंक मचाया कि उसका नाम गांव के लोगों ने ‘ओसामा बिन लादेन’ रख दिया. इस मगरमच्छ ने 80 लोगों को अपना शिकार बनाया है. वही दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि लोगों ने अधिकारियों के साथ मिलकर इस मगरमच्छ को पकड़ लिया है.

जानकारी के अनुसार, इस मगरमछ की उम्र 75 साल है और साल 1991 से लेकर 2005 के बीच में इस जानवर ने गांव की आबादी के दसवें हिस्से को मार डाला. मगरमच्छ उन बच्चों को भी अपना शिकार बनाता था, जो झील किनारे पानी भरने या फिर नहाने जाते थे. केवल यही नहीं, बल्कि मगरमच्छ शिकार के लिए पानी की सतह पर तैरती नाव पर भी छलांग लगा देता था. बताया जा रहा है ग्रामीण इस मगरमच्छ को मारना चाहते थे, लेकिन, अधिकारियों ने उसे युगांडा क्रोक्स को ब्रीडिंग प्रोग्राम के लिए दे दिया.