पति ने अपनी बीवी को किया ऑनलाइन Sale, लोगों ने दे डाले ऐसे ऑफर

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 15, 2022

आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) करना काफी मशहूर हो गया है. ऑनलइन की दुनिया में आपको काफी कम दामों में घर बैठे चीजे मिल जाती है. ऑनलाइन में आपको हर एक चीज मिल जाती है. इन दिनों एक ऐसी ही ऑनलाइन सेल की खबर काफी चर्चा में बनी हुई है. दरअसल, एक शख्स ने गलती से अपनी ही बीवी को ऑनलाइन सेल (Wife on sale) पर लगा दिया. हैरानी की बात तो यह है कि लोगों ने शख्स की बीवी को खरीदने के लिए करीब 4 लाख रुपए तक की बोली लगा दी थी.

यह भी पढ़े – क्यों Sapna Choudhary सिर्फ सूट पहनकर ही स्टेज पर करती हैं perform

जानकारी के अनुसार, इंग्लैंड का रहने वाला यह कपल अपना पुराना बुकसेल्फ बेचना चाहते था. 34 साल के मैट ने इसकी तस्वीर ली तब उन्स्की पत्नी भी उस तस्वीर में आ गई. मैट ने इस तस्वीर को ऑनलाइन पोस्ट किया तो ऑनलाइन मार्केट में मैट की बीवी की बोली लगने लग गई. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मैट ने इस तस्वीर को अपने फेसबुक पर शेयर की थी. साथ ही कैप्शन में लिखा था कि, वो इसे डिलीवर भी कर सकते हैं. तस्वीर के सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही कई लोगों ने मैट को ऑफर भी दिए.

यह भी पढ़े – Fourth Wave! 7 दिन में 40 से ज्यादा बच्चे हुए Corona संक्रमित, 18 साल से कम है 16 की उम्र

कुछ समय बाद मैट ने ऑफर्स देखे तो उसे पता लगा की लोगों द्वारा उसकी बीवी का दाम लगाया जा रहा है. वहीं, मैट की बीवी को यह सब देख कर काफी अच्छा लग रहा था कि उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मैट की बीवी ने उसी पोस्ट में कमेंट कटे हुए लिखा कि, मैं काफी खुश हूं. मुझे कोई सेलिब्रिटी जैसा फील हो रहा है. वहीं, मैट ने अगले पोस्ट में बताया कि, पोस्ट वायरल होने के बाद भी उनका बुकशेल्फ नहीं बिक पाया है. वह इंतजार कर रहे हैं कि उन्होंने कोई सही खरीदार मिल जाए.