हैवी ड्राइवर!! स्पीड में चल रहे ट्रक में युवक किया ऐसा करतब, लोगों की अटकी सांसे, Video वायरल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: May 12, 2024

सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हो जातें है। कभी इस कारनामों से खुद के साथ लोगों की जान जोखिम में डाल देतें है। ऐसे ही एक करतब का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार में चल रहे ट्रक का स्टीयरिंग छोड़कर स्टंट दिखाता नजर आ रहा है और कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर लोगों की सांसे रूक जाती है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रक ड्राइवर सबसे पहले चलते ट्रक के स्टीयरिंग को लावारिस छोड़ कर ट्रक का दरवाजा खोल देता है और फिर बाहर की ओर निकल जाता है। फुल स्पीड में चल रहे ट्रक पर वह अपना बैलेंस बनाता है और ट्रक पर चलते हुए सामने से गुजर जाता है और फिर घूम कर दूसरे दरवाजे से आकर फिर से सीट पर बैठ जाता है और स्टीयरिंग को दोबारा हाथ में थाम लेता है। इसे देख किसी की भी धड़कने बढ़ जाए ।

इस वीडियो को देखकर भले ही लोगों को मजा आ रहा है कि लेकिन इसे ट्रैफिक और रोड सेफ्टी के नियमों को ताक पर रख कर बनाया गया हैं। वीडियो को एक्स पर 20 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। वहीं वीडियो को देख लोग तरह तरह से कमेंट किए है। कई लोगों नेलिखा, इंडिया इज नॉट फॉर बिगनर्स, साथ ही इस तरह के और भी वीडियोज शेयर किए।