हैवी ड्राइवर! बाइक पर बैठाए दो-चार नहीं पूरे 13 लोग, कारनामा देखकर पब्लिक ने माथा पकड़ लिया

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 2, 2024

युवाओं में बाइक का बहुत क्रेज होता है। इन्हे बाइक पर तरह-तरह के करतब दिखाने में काफी आनंद आता है। कभी लोग सड़क पर स्टंट करने लग जाते हैं तो कई बार कपल भी स्टंट करने से बाज नहीं आते हैं। ऐसा ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर माथा पकड़ लेंगे। वीडियो में एक ही बाइक पर एक..दो..नहीं बल्कि 13 लोग बैठे नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बाइक चला रहा है और उस बाइक पर कई सारे लोग एक साथ बैठे हैं। कैमरे से रिकॉर्डिंग कर रहा शख्स दिखाता है कि कैसे एक ही बाइक पर 13 लोग बैठे हुए हैं। वो बकायदा गिन कर दिखाता भी है कैसे 13 लोग बाइक पर बैठे हुए हैं। ये लोग एक ही बाईक पर सभी सवार है। हैरानी की बात भी है कि कैसे इतने सारे लोग एक ही बाइक पर सवार हैं। बाइक पर कई बच्चे भी बैठे हुए हैं।

 

मिले जबरदस्त लाइक्स
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल @mustafa_khan0786000 पर शेयर किया गया है। वीडियो को 8 लाख से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं। हालांकि इस वीडियो को अप्रैल में शेयर किया गया था लेकिन अब यह इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। स्वीगी इंस्टामार्ट के ऑफिशियल हैंडल से इस पर कमेंट किया गया है- अरे डेलिवर तो हम करते हैं।

वहीं वीडियो को देख लोगों ने जमकर कमेंट किए है। एक यूजर ने लिखा कि डेलिवर है भैया डेलिवर ये। दूसरे ने लिखा – गाड़ी ऐसी ही चलानी चाहिए कि चार लोग बोलें कि भगवान इसकी आत्मा को शांति देना। एक यूजर ने लिखा है- भाई ने कार को भी फेल कर दिया।