मेहनत की कमाई! नया ऑटो खरीदने के बाद शख्स ने किया ऐसा काम, वीडियो देखकर लोग हुए इमोशनल

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: June 26, 2024

अपनी मेहनत की कमाई से कुछ पाने की खुशी अलग होती है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक ऑटो ड्राइवर अपने नए ऑटो के साथ सेल्फी लेता दिख रहा है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोगों इमोशनल हो गए। कहा-उसके चेहरे पर ऑटो को खरीद पाने की खुशी मर्सडीज खरीदने से कम नहीं है।

इस वीडियो को एक्स हैंडल पर @T_Investor_  द्वारा शेयर किया गया है। वीडियो देखा जा सकता है, शख्स अपने नए ऑटो के सामने जमीन पर बैठकर हर एंगल से सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है। यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, – मेहनत और उम्मीदों के साथ खरीदा गया ऑटो भी किसी मर्सडीज से कम नहीं है। भगवान उसे अच्छी किस्मत दें।

 

वीडियो को देखने के बाद लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कई यूजर्स ने भी इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। एक यूजर ने लिखा है- यहां कीमत की बात नहीं है, यहां तक पहुंचने के लिए तय किए गए सफर की की बात है। कई यूजर्स ने लिखा मेहनत से सबकुछ बदल जाता है।