इस तस्वीर की वजह से इंटरनेट पर मचा बवाल, यूजर्स के बीच छिड़ी जंग

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: July 26, 2021

यह तस्वीर पहली नजर में देखने में ऐसी लग रही है जैसे बच्ची पानी के अंदर बैठी है फिर विचार आता है की बच्ची पानी में खेल रही है. बच्ची के बालो पर गौर कीजिये, वह सूखे हैं इसलिए ऐसा लगता है कि वह पानी में कूद रही है. इंटरनेट पर फोटो शेयरिंग करने के मात्र 40 मिनट में इस फोटो को 1.7 लाख से अधिक लोग देख चुके थे. इंटरनेट यूज़र बच्ची और पानी को लेकर भ्रमित हो रहे हैं. कोई कहा रहा है की बच्ची पानी के अंदर है, तो किसी का कहना है कि वह घुटने तक पानी में खेल रही है. ऐसे भी यूजर हैं, जिन्होंने फोटो लेने वाले की जमकर प्रशंसा की है.

यह ऐसी अनोखा फोटो बन गया है जिसने पूरे इंटरनेट जगत को चकित कर दिया है. कुछ यूजर अनुमान लगा रहे हैं कि यह तस्वीर फोटोशॉप्ड है. यूजर के बीच बहस भी जारी है. सभी अपनी-अपनी राय रख रहे है. ज्यादातर यूजर का यह मानना है कि बच्ची पानी के तल के ऊपर है और अपने हाथों से पानी उछाल रही है. इस कारण पानी की छोटी-छोटी बूंदें उसके चेहरे तक आ रही जिससे उसने अपनी आंखें बंद कर लीं हैं. इस फोटो की सच्चाई जो भी हो, लंबे समय बाद नेट यूज़र के लिए कोई फोटो पहेली बनी हुई है.