कोरोना मरीज को ले जाने से पहले PPE किट की आड़ में पी शराब, फोटो वायरल

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: September 30, 2020

सतना : कोरोना महामारी के चलते मध्य प्रदेश के सतना से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरे सामने आई है। जी हां, आपको बता दे कि जिस पीपीई किट को पहनकर कोरोना मरीजों को इलाज दिया जाता है। आज उसी कीट को पहनकर सतना के ऊंचेहरा स्थित दुकान से शराब खरीदते फोटो वायरल होने से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 23 सितंबर को एक प्राइवेट एम्बुलेंस जिला अस्पताल से कोरोना मरीज को लेकर जबलपुर ले जा रही थी। इसी बीच सतना से 20 किलोमीटर दूर ऊंचेहरा में सड़क किनारे एम्बुलेंस रोककर  कंपाउंडर और ड्राइवर ने शराब की दुकान से शराब खरीदकर उसको पीने के बाद दोनों जबलपुर रवाना हो गये।

हालांकि सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही जिला प्रशासन भी सकते में आ गया है इतना ही नहीं इस घटनाक्रम के बाद कलेक्टर के निर्देश पर सीएमओ ने जांच के आदेश दे दिये हैं। वहीं आरटीओ ने भाद गांव निवासी वाहन ड्राइवर कल्लू सिंह का लाइसेंस रद्द कर दिया।वाहन मालिक अखिलेश बगहा पर 5 हजार का जुर्माना लगाते हुये वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट भी कैंसिल कर दिया है।