दहेज में मर्सिडीज कार, 1.25 किलो सोना…कुल 100 करोड़ खर्च, नोएडा की ‘हाईप्रोफाइल शादी’ सोशल मीडिया पर छाई

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: February 13, 2024

शादी किसी इंसान के जीवन का सबसे सुनहरा पल होता है। ऐसे में शादी को लेकर सभी तैयारियां करते हैं। शादी पर अपनी हैसियत के हिसाब से खर्च भी करतें है। इस बीच नोएडा के इलहाबांस इलाके की शादी की चर्चा देश भर में हो रही है। बता दे इस शाही शादी में लड़के को दहेज में मर्सिडीज व फॉच्यूर्नर कार, सवा किलो सोना, सात किलो चांदी से लेकर करीब डेढ़ करोड़ रुपये कैश दिया गया। जानकारी के अनुसार करीब 100 करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ है।

बता दें यह शादी इसी चार फरवरी को हुई शादी में वधू पक्ष के लोग ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हैं जबकि वर पक्ष इलहाबांस क्षेत्र निवासी है। इस शादी में दूल्हे को कैश से लेकर भारी मात्रा में ज्वेलरी के साथ मर्सिडीज व फॉच्यूर्नर गाड़ी मिली। वहीं समधी को विदाई की मिलाई में एक करोड़ रुपये नकद दिए गए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शादी मंडप में फॉच्यूर्नर और मर्सिडीज साथ खड़ी ददा रही है। बताया जा रहा है कि बेटी की कन्यादान में एक करोड़ एक हजार एक सौ रुपये दिए गए।

हालांकि इस खबर के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है। कुछ यूजर इसे बाप बेटी के प्रति लगाव की बात कर रहें तों वही कुछ इसकी आलोचना शुरू कर दी है। लोगों ने शादी में इस तरह की फिजूलखर्ची को गंभीर बताया है। साथ ही दहेज के महिमामंडन की निंदा की है।इतना ही नही कई लोगों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।