गजब !! जबरा फैन ने बीजेपी की जीत पर उंगली काटकर देवी को चढ़ाया

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: June 7, 2024

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुकें है। परिणाम बीजेपी के लिए उतने अच्छे नही रहे। हालांकि एनडीए पूर्ण बहुमत प्राप्त कर तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है। नतीजों से पहले बीजेपी समर्थकों की सांसे अटकी हुई थी, और सब जीत की कामना कर रहें थे। लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ के बलराम पुर के ए युवक की बीजेपी के प्रति दीवानगी को देख लोग हैरान हो गए।

दरअसल बलरामपुर जिले के डीपाडीह निवासी लोकसभा नतीजे के दिन शुरुआती रुझान में बीजेपी को वह पिछड़ना देख सहम गया। दुर्गेश पाण्डेय ने बीजेपी की जीत के लिए अपनी उंगली काटकर देवी मां को चढ़ा दी। इतना ही नही युवक ने मन्नत मांगी थी कि यदि बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाती है तो वह अपनी उंगली काट कर काली मां को रक्त अर्पित करेगा।

हालांकि परिणामों में बीजेपी को बहुमत प्राप्त नही हुई, लेकिन सहयोगी दल एनडीए तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. बता दें युवक ने अपने गांव स्थित काली मंदिर में उंगली काटकर चढ़ाया है।