शादी के जोड़े में एग्जाम देने पहुंची दुल्हनिया, पढ़ाई के लिए रुकवा दी विदाई, देखें वीडियो

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 18, 2023
Viral News

Viral News: पढ़ाई के इंपोर्टेंस को आज के समय में हर इंसान समझता है पढ़ाई के बिना आज के इस टेक्नोलॉजी भरे संसार में आगे बढ़ना और अपने आपको साबित करना नामुमकिन सा हो जाता है। ऐसे में सभी अच्छी से अच्छी पढ़ाई को प्राप्त करने के लिए काफी मेहनत करते हैं। हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो लोगों को पढ़ाई के प्रति काफी ज्यादा जागरूक कर रहा है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन के लिबास में एक लड़की स्कूल मैं परीक्षा देती हुई नजर आ रही है यह वीडियो उन लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो कि हालातों से लड़कर अपने लक्ष्य को भूल जाते हैं और पढ़ाई को छोड़ देते हैं इस दुल्हन का जज्बा लोगों को काफी ज्यादा आ रहा है। यह मामला उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है जहां लड़की ने विदाई से पहले अपनी परीक्षा दी।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा इस दुल्हन का वीडियो शेयर किया गया जो कि काफिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस दुल्हन ने परीक्षा देने के लिए अपनी विवाह विदाई तक को रोक दिया और परीक्षा देने के बाद विदाई ली। इस दुल्हन का नाम कृष्णा राजपूत है जो कि बीए फाइनल सोशलॉजी का पेपर देने 16 मई को दुल्हन के लिबास में कृष्णा पेपर देने पहुंची थी।

पढ़ाई के प्रति कृष्णा राजपूत के जज्बे को लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है, जिस पर लोगों की भी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।