MP

‘डॉली चायवाला’ का मालदीव में जलवा : समुद्र किनारे चाय बेचता आया नजर, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 17, 2024

Dolly Chaiwala Net Worth : क्या आप जानते हैं नागपुर की सड़कों पर चाय बेचने वाले ‘डॉली चायवाला’ के बारे में? जिनकी चाय बनाने का अनोखा अंदाज बॉलीवुड सितारों को भी दीवाना बना चुका है। हाल ही में, डॉली चायवाला का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो मालदीव के बीच पर चाय की टपरी लगाते हुए दिखाई दिए। वीडियो में वो बीच पर घूम रहे लोगों को चाय बनाकर पिलाते हुए नजर आ रहे हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह चायवाला अपनी कमाई के मामले में कई सेलेब्रिटीज को भी पीछे छोड़ देता है? आइए, इस लेख में हम आपको डॉली चायवाला के बारे में कुछ रोचक बातें बताते हैं, जैसे कि वो कैसे सोशल मीडिया स्टार बने और उनकी नेटवर्थ क्या है।

'डॉली चायवाला' का मालदीव में जलवा : समुद्र किनारे चाय बेचता आया नजर, नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

डॉली चायवाला कैसे बने सोशल मीडिया स्टार?

डॉली चायवाला का असली नाम अमित यादव है। वो पिछले कई सालों से नागपुर की सड़कों पर चाय बेच रहे हैं। उनकी चाय बनाने की कला और ग्राहकों से बातचीत करने का उनका अंदाज ही उन्हें इतना लोकप्रिय बना गया है।

कुछ समय पहले, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो चाय बनाते हुए गाना गा रहे थे। यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आया कि देखते ही देखते डॉली चायवाला सोशल मीडिया स्टार बन गए। आजकल डॉली चायवाला इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।

डॉली चायवाला की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉली चायवाला आज एक दिन में 400 से 500 कप चाय बेच लेते हैं. जिससे हर दिन उनकी 3000 से 3500 रुपए तक की मोटी कमाई हो जाती है। बात करें डॉली की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो 10 लाख रुपए से ज्यादा की संपत्ति के मालिक बना चुके हैं।