पुष्पा स्टाइल में डेविड वार्नर ने सेलिब्रेट किया शतक, वीडियो हुआ वायरल, फैंस हुए दीवाने

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: October 21, 2023
David Warner record: भारत में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। अब तक सभी टीमों के चार-चार मुकाबले भी हो चुके हैं। फिलहाल पहले और दूसरे पायदान पर भारत और न्यूजीलैंड बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया इस बार ज्यादा दाम कम दिखने में सफल नहीं रही है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं, जिनमें डेविड वॉर्नर का नाम भी शामिल है।

डेविड वार्नर अपनी बल्लेबाजी के साथ ही मैदान पर अपनी हरकतों की वजह से काफी ज्यादा चर्चाओं का विषय बने हुए हैं वर्ल्ड कप में खेले गए अब तक के कई मुकाबले में डेविड वॉर्नर का फनी अंदाज भी देखने को मिला है वह अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के उनके सबसे फेवरेट स्टाइल को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद से उनकी काफी चर्चाएं हो रही है।



हाल ही में डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद उन्होंने पुष्पा स्टाइल में अपने शतक का सेलिब्रेशन किया है। उनका यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है वर्ल्ड कप में लगातार डेविड वार्नर पुष्पा स्टाइल को कॉपी करते हुए नजर आ रहे हैं।