Comedy Jokes: पति भागा भागा होटल के मैनेजर के पास आया और चिल्लाता हुआ बोला…

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: January 18, 2024

Comedy Jokes: जीवन में हँसना बेहद जरुरी है। हमें यह सिर्फ मानसिक तौर पर नहीं बल्कि शारीरिक तौर पर भी तंदुरुस्त रखता है। हँसने से हम मानसिक आधार पर तो फिट रहते ही है साथ में यह कई तरह की बिमारियों से भी बचाता है। माना जाता है कि हँसना इस दुनिया की सबसे बेहतर दवा है। यह हमारी सेहत को बेहतर बनती है।

आज का जीवन अमूमन के लिए परेशानी और तनाव से भर चुका है। मगर इस दौरान हमें हँसना नहीं भूलना चाहिए। यह हमारे तनाव को काफी हद तक दूर करता है। दिन हो या रात जब भी समय मिले अपने दोस्तों या परिवार के संग अवश्य मुस्कुराये। इसीलिए आज हम आपके लिए कुछ जोक्स लाये है जिनको पढ़कर आप अवश्य मुस्कुरायेंगे और अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

Comedy Jokes: पति भागा भागा होटल के मैनेजर के पास आया और चिल्लाता हुआ बोला…

टीचर- तुम पढ़ाई पर ध्यान क्यों नहीं देते?
स्टूडेंट- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।
टीचर- अच्छा जनाब, कौन सी हैं वो दो वजहें, जरा बताओ तो?
स्टूडेंट- या तो डर से या शौक से, मैं बिना वजह
कोई शौक रखता नहीं और डरता तो मैं किसी से भी नहीं….

पति भागा भागा होटल के मेनेजर के पास आया और चिल्लाता हुआ बोला
जल्दी चलो, मेरी बीवी खिड़की से कूद कर जान देना चाहती है
मेनेजर- मैं क्या करूं?
पति- अबे, खिड़की नहीं खुल रही है

एक महिला सुबह-सुबह बिस्तर से सीधे उठकर मेकअप कर रही थी।
तभी पति की भी आंख खुल गई।
पति- पगला गयी हो क्या? सुबह-सुबह मेकअप…
पत्नी- चुपचाप लेटे रहो, मुझे अपना फोन खोलना है,
फेस लॉक लगा दिया था और अब वह मुझे पहचान नहीं रहा है…!!!

पत्नी- सुनो जी, जब हमारी नई शादी हुई थी तो जब भी
मैं खाना बना कर लाती थी तो आप खुद कम खाते थे,
मुझे ज्यादा खिलाते थे।
पति- तो?
पत्नी- अब ऐसा क्यों नहीं करते?
पति- क्योंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गई हो।
पत्नी बेहोश…

मरीज- डॉक्टर साहब पर्चे में ये पहली दवा कौन सी है?
डॉक्टर- ये दवा नहीं है, मैं तो पेन चलाकर देख रहा था
कि चल रहा है या नहीं…