डिलीवरी बॉय का काम कर रहा ‘DID 4’ सेकेंड रनरअप, सड़क हादसे में आई गंभीर चोट

Rishabh
Published on:

कोरोना की इस नई लहर ने फिर पुरे देश की व्यवस्थाओ को हिला कर रख दिया है, ऐसे में एक बार फिर कई लोग कोरोना के कारण अपने काम से हाथ धो बैठे है, साथ ही कइयों को भारी नुकसान झेलना पद रहा है, ऐसा नहीं है कोरोना के कारण केवल आम जनता ही आर्थिक मंदी से परेशान है, बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री पर भी इसका प्रभाव पड़ा है और लॉकडाउन के कारण लंबे समय से शूटिंग बंद है जिससे इंडस्ट्री से जुड़े तमाम लोगों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हुआ है।

ऐसे में इस कोरोना की मार झेल रहे एक बड़े डांस रियेलिटी शो DID ‘डांस इंडिया डांस 4’ के सेकेंड रनरअप रहे बिकी दास भी है जो इस वक़्त अपना काम न चलने की वजह से डिलीवरी बॉय का काम कर रहे थे और इसी बीच बिकी का एक बड़ा एक्सीडेंट हो गया जिस हादसे में बिकी को गंभीर चोटें आई हैं। इस बात की शिकायत खुद बिकी की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

साथ ही डांसर बिकी की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि, उनकी बाइक को एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिसमें बिकी की कई पसलियां टूट गई हैं, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती बिकी का इलाज चल रहा है। बता दें, बिकी 2014 में डांस इंडिया डांस सीजन 4 का हिस्सा रहे थे।