क्रिसमस पर धर्म को लेकर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, बोले ‘इस देश के ईसाई और मुस्लिम भी हिंदू’

Abhishek singh
Published on:

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मंगलवार को बागेश्वर धाम से महाराष्ट्र के जलगांव यात्रा पर जाने से पहले बागेश्वर सरकार ने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस देश में रहने वाले ईसाई और मुस्लिम भी मूल रूप से हिन्दू हैं। उन्होंने यह भी कहा कि ईसाई और मुसलमानों की 8वीं और 9वीं पीढ़ी हिन्दू धर्म से संबंधित थी।

बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि सभी लोग पहले रामलाल और श्यामलाल हैं, सभी सनातनी हैं और कोई भी पराया नहीं है। उन्होंने आगे कहा, “हमने प्रण किया है कि जब तक जीएंगे, हम नहीं सुधरेंगे। हम हिन्दू राष्ट्र का निर्माण करके ही चैन से रहेंगे। हमने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, अब यह तुम्हारी जिम्मेदारी है। हम अपने लिए नहीं लड़ रहे, हम तुम्हारे लिए अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं। तुम्हें अपनी आने वाली पीढ़ी और बहन-बेटियों को सुरक्षित रखना है, इसके लिए घर से बाहर निकलना होगा।”