केदारनाथ में भक्तों का उमड़ा सैलाब, भीड़ को काबू करेगी तैनात ITBP

Share on:

केदारनाथ में 3 मई को चारधाम यात्रा शुरू होने के बा श्रद्धालुओं की भीड़ का सैलाब आ गया है. यहां काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बड़ी भीड़ को देखते हुए आईटीबीपी को तैनात किया गया है. आईटीबीपी की टीम के तैनात होते ही श्रद्धालुओं ने लाइन कर दर्शन करना शुरू कर दिए है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, साल 2013 में केदारनाथ आपदा के बाद प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. यहां, आपातकाल के लिए सेवाओं के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़े – Urfi Javed ने जानवरों की शैली को भी नहीं छोड़ा, बना डाली ब्रालेट

केदारनाथ के कपाट 6 मई की सुबह 6.15 बजे खोल दिए गए है। यहां कपाट खुलने से पहले ही भक्तों का तांता लगा हुआ दिखाई दिया। चार धाम की यात्रा शुरू करने से पहले ही सरकार ने यहां आने वाले भक्तों की लिमिट तय कर दी थी। लेकिन यहां कपाट खुलते ही भक्तों की लिमिट से ज्यादा भीड़ देखने को मिली.

यह भी पढ़े – Sunny Leone की कॉपी है भोजपुरी इंडस्ट्री की ये एक्ट्रेस, फोटो देख फैंस के छूट जाते है पसीने

बताया जा रहा है कि आज सुबह कपाट खुलने से पहले ही केदारनाथ में 12,000 यात्री यहां पहुंच गए जबकि यहां आने वाले भक्तों की लिमिट 10 हजार तय की गई थी। इतनी भीड़ होने की वजह से केदारनाथ धाम में और यहां के आसपास के इलाकों में काफी ज्यादा भीड़ की वजह से अफरातफरी मच गई। यहां रहने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।