Devara Review: जूनियर NTR के एक्शन और जान्हवी की एक्टिंग के फैंस हुए दीवाने, सैफ ने भी दिखाया अपना कमाल

ravigoswami
Published on:

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म ‘देवरा’ फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। फैंस बेसब्री से रोमांटिक और एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे थे। अब जो की यह फिल्म रिलीज़ हो चुकी है तो उसका सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिल रहा है।

‘देवरा’ के एडवांस बुकिंग कलेक्शन को देखते हुए अनुमान लगाए जा रहे थे बिलकुल वैसा ही फिल्म की रिलीज़ के वक्त देखने को मिला। सोशल मीडिया पर सुबह 4 बजे फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने के बाद दर्शक फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर देवरा’ को देखने के बाद एक यूज़र ने लिखा ‘अभी अभी देवरा देखी जिसके बाद मैं भी शॉक्ड रह गया। क्या दृश्य थे और क्या एक्शन और क्या प्रदर्शन… सब कुछ बहुत ही अच्छा था।’

फिल्म देखने के बाद लोगों को सभी कलाकारों की परफॉरमेंस काफी पसंद आई। लोग NTR के एक्शन की तारीफ़ करने में थक नहीं रहे, जान्हवी कपूर की एक्टिंग भी फैंस काफ़ी पसंद आ रही है। कुछ लोगों ने तो उनकी तुलना उनकी माँ श्रीदेवी से भी कर दी। सबसे ज़्यादा लोग सैफ अली खान के परफॉरमेंस से इम्प्रेस हुए हैं। लोग उनको विलन के किरदार में पहले भी देख चुके हैं, लेकिन दर्शकों का कहना है की यह सबसे अलग और बेहतररीन परफॉरमेंस था। कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया की सैफ अकेले ही फिल्म के हीरो और हीरोइन पर भरी पड़ गए।