Delhi Metro: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा, छज्जा गिरने से कुछ लोगों के दबे होने की आशंका

Share on:

Breaking News : दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मेट्रो स्टेशन का एक छज्जा गिर गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। अचानक हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है। साथ ही कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

फिलहाल सूचना मिलते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। हादसे में घायल लोगों को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद गोकुलपुर मेट्रो स्टेशन के पास सड़क को बंद कर दिया गया है, बचाव कार्य जारी है।