Bhopal : नेशनल हाइवे के एक बड़े प्रोजेक्ट को लेकर 1 अफसर सीबीआई में लंबे समय से फंसे हुए है। जिनकी लगातार जांच जारी है। बताया जा रहा है कि उनके तार प्रदेश के सबसे बड़े कारोबारी दीलीप सुर्यवंशी की कंपनी दिलीप बिल्डकॉन से जुड़े हैं। दरसल, देश के बड़े कारोबारी है दिलीप बिल्डकॉन।
जिसके चलते आज सुबह सीबीआई दिल्ली की निगरानी में उनके कई ठिकानों पर छापेमारी हुई है। करीब रात 2 से 3 बजे के बीच को ये कार्यवाई की गई है। खबर ये भी है कि भोपाल की सीबीआई ब्रांच को इस कार्रवाई से दूर रखा गया है। मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस के भाई एवं दिलीप बिल्डकॉन के पार्टनर देवेन्द्र जैन को सीबीआई ने हिरासत में लिया।