दिल्ली कैंट के पास उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी राहुल के साथ तीन अज्ञात बदमाशों के द्वारा उनकी कार फॉर्च्यूनर लूटने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार राहुल ने जैसे ही ATM के पास अपनी फॉर्च्यूनर कार को पार्क किया , तभी एक बाइक पर तीन बदमाश उनके सामने पहुंचे और उन्हें पिस्टल दिखाकर उनसे उनकी कार फॉर्च्यूनर छीन ली और भाग गए। जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की सुबह करीब 5.19 बजे दिल्ली कैंट के पास स्थित नेशनल हाईवे-8 के झरेड़ा गांव के पास की है।
![Delhi : मोटरसाइकल पर आए 3 बदमाशों ने Pistol दिखा कर लूटी Fortuner, महज दो मिनट में दिया घटना को अंजाम 8](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-31-at-12.19.01.jpeg)
महज दो मिनिट में घटना को अंजाम दे दिया![Delhi : मोटरसाइकल पर आए 3 बदमाशों ने Pistol दिखा कर लूटी Fortuner, महज दो मिनट में दिया घटना को अंजाम 9]()
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक पर आए तीनों बदमाशों ने महज दो मिनिट में लूट की इस बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम दे दिया। सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के निवासी राहुल जैसे ही दिल्ली केंट के नजदीक एटीएम में जाने के लिए हुए वैसे ही बाइक पर आए तीनों बदमाशों ने उन्हें पिस्टल अड़ाकर उनसे उनकी फॉर्च्यूनर कार छीन ली और कार लेकर फरार हो गए, इस घटनाक्रम में महज दो मिनट के करीब ही वक्त लगा।
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस![Delhi : मोटरसाइकल पर आए 3 बदमाशों ने Pistol दिखा कर लूटी Fortuner, महज दो मिनट में दिया घटना को अंजाम 10]()
दिल्ली केंट के पास हुई लूट की इस वारदात में दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में धारा-397 और IPC की धारा -34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस पूरी सतर्कता के साथ इस मामले की जाँच में लगी हुई है और साथ ही जल्द ही इस बड़ी लूट के आरोपियों को हिरासत में लेने का भरोसा उनके द्वारा दिलाया गया है।