दतिया : इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के दतिया से सामने आ रही है, जहां गणेश विसर्जन करने गए चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि, इस दौरान और तीन बच्चे डूब गए थे, जिनमें दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम निरावल में गणेश विसर्जन करने गए बच्चे गड्ढे के पानी में डूब गए। जिसकी वजह से बालक अंश सहित कृष्णा, प्रतिज्ञा और आस्था नामक बच्ची की डूबने से मौत हो गई।