DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, महंगाई भत्ते में 3 महीने बाद होगा इजाफा, जानिए नया अपडेट

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: April 10, 2023

7th Pay Commission : यहां केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। क्रेंद सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाले DA में बढ़ोतरी करने की घोषणा कर दी है। सरकार की ओर से DA और DR में वर्ष में दो बार संशोधित किया जाता है।

चलिए आपको इस खबर में नीचे बताते हैं विस्तार से…..

सेंट्रल गवर्नमेंट के कर्मचारियों को आगामी माह में एक और बड़ी गुड न्यूज मिलने वाली है। वर्तमान समय में सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों(central government employees) को दिए जाने वाले DA में वृद्धि (Increase in DA) करने का निर्णय लिया था। इसके साथ ही आगामी समय में सरकार इनके महंगाई भत्ते में एक बार फिर से 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। सरकार की ओर से DA और DR को वर्ष भर में दो बार संशोधित किया जाता है।

Also Read – एक बार फिर प्रदेश के मौसम में हुआ बड़ा बदलाव, गरजेंगे बादल, चलेगी तेज आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

जुलाई में एक बार फिर हो सकता है DA Hike

अभी हाला ही में मीडिया रिपोर्ट्स के द्धारा, सरकार इस वर्ष जुलाई में महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की और बढ़ोतरी कर सकती है। DA और DR (DA and DR) को वर्ष में दो बार जनवरी और जुलाई में संशोधित किया जाता है। महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत पेंशनधारकों को दी जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लेबर मिनिस्ट्री ने 2016 में DA कैलकुलेशन फॉर्मूले को रिवाइज कर महंगाई भत्ते के बेस साल में परिवर्तन किया और वेज रेट इंडेक्स (WRI-Wage Rate Index) की नई श्रृंखला जारी की है। मंत्रालय ने कहा कि आधार साल 2016 = 100 वाली डब्ल्यूआरआई WRI की नवीन सीरीज ने आधार साल 1963-65 की पुरानी सीरीज को परिवर्तित कर दिया है।

वर्तमान समय में कैसे कैलकुलेट किया जाता है DA

केंद्र सरकार एक सूत्र की बुनियाद पर कर्मचारियों के लिए DA और DR में संशोधन करती है।

महंगाई भत्ता प्रतिशत = (पिछले 12 महीनों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (बेस ईयर 2001=100) 126.33)/126.33) x100
केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए: (पिछले तीन महीनों के लिए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स का औसत (बेस ईयर 2001=100)-126.33)/126.33)x100

प्रेजेंट DA Hike के बाद कितनी बढ़ गई है पगार

बीते मार्च में सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 4 फीसदी की वृद्धि की थी। इस इंक्रीमेंट से केंद्र सरकार के 47.58 लाख कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनधारकों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। जैसे कि यदि किसी सरकारी कर्मचारी का मासिक टेक-होम वेतन तक़रीबन 42,000 रूपए है और मूल पगार करीबन 25,500 रूपए है, तो उसे महंगाई भत्ते के रूप में 9,690 रूपए मिल रहे होंगे। DA में 4 फीसदी के इंक्रीमेंट के बाद 10,710 रूपए महंगाई भत्ते के तौर पर दिए जा रहे हैं। ऐसे में हर महीने वेतन में 1,020 रूपए का इजाफा हुआ है।