गुजरात के कच्छ से 80KM दूर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, अलर्ट पर सेनाएं, 115 से 125 किमी की रफ्तार से बढ़ रहा आगे

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के तबाही मचाने की आशंका के बीच केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक सब अलर्ट हैं। फिलहाल चक्रवात गुजरात से 100 किमी दूर है। नेवी, एयरफोर्स, सेना, एनडीआरएफ समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं। बिपरजॉय तूफान के खतरे को देखते हुए गुजरात में लगभग 1 लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। चक्रवात बिपरजॉय की वजह से 75 ट्रेनें रद्द की गई हैं, जबकि हॉस्पिटल को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

मांडवी में चक्रवात का सीधा असर पड़ेगा। इसी को देखते हुए इस इलाके में बिजली काट दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार यह सौराष्ट्र-कच्छ की तरफ 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। गुजरात के मांडवी में तेज हवाएं और भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान का खौफ है।

कई इलाकों में इसका असर दिखाई देने लगा है। द्वारका में भी तूफान के चलते भारी बारीफ होने की आशंका है। कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, रोजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना है। गुजरात के मांडवी में तेज बारिश शुरू हो गई है। प्रशासन बार-बार लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहा है। तूफान के असर से मांडवी में हवा बहुत तेज चल रही है। वहीं, बारिश भी तेजी से हो रही है।

Also Read – IMD Alert: अगले 24 घंटों में इन 10 जिलों में आंधी तूफ़ान के साथ होगी भारी बारिश, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

आज शाम चार से रात आठ बजे के बीच कच्छ के जखाऊ में जमीन से टकराने की आशंका है। उस समय हवाओं की रफ्तार 125 से 135 किमी/घंटा रहने का अनुमान है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को तीनों सेना प्रमुखों से बात की और चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव से निपटने के लिए सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की। चक्रवात बिपरजॉय की वजह से दमन में ऊंची-ऊंची लहरें तट से टकरा रही हैं।