Cyber Crime : ऑनलाइन सट्टे बाजियों पर क्राइम ब्रांच का एक्शन, आरोपियों से लाखों का सामान किया जब्त

Suruchi
Published on:
Indore, indore news, indore indore latest news, news indore hindi news, cyber crime,

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र(Harinarayanchari Mishra) व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में ऑनलाइन जुआ, सट्टा एवं अवैधानिक गतिविधियां संचालित करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाइन जुआ, सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

Read More : निकाय चुनाव को लेकर बड़ी खबर, OBC आरक्षण के साथ होंगे MP में Election

इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि लसूडिया क्षेत्र के चिकित्सा नगर स्थित फ्लैट नं 201 में क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित किया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम व थाना लसूडिया के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताए स्थान पर दबिश देते उक्त फ्लैट में व्यक्ति को देखा जो लैपटॉप के माध्यम से आईपीएल का मैच का सट्टा संचालित कर रहा था, जिसे टीम द्वारा पकड़ा। पूछताछ पर अपना नाम (1).आरोपी प्रतीक पिता प्रेमसिंह रघुवंशी उम्र 22 वर्ष नि 208-ए शीतल नगर इंदौर का होना बताया।

Read More : Kangana Ranaut कर रही इस लड़के को डेट, सामने आया वीडियो

आरोपी से पूछताछ करते उक्त फ्लैट से आईपीएल मैच की लैपटॉप में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर आईपीएल के मैच में सट्टा खिलवाना स्वीकार किया। आरोपी कब्जे से 01 टीव्ही,सेट टाँप बाक्स, 08 मोबाईल, लाखो के हिसाब–किताब, 02 लेपटाँप , जियो का डोग्ल, पेनड्राईव तथा 5300/- रुपये नगद बरामद कर थाना लसूडिया में आरोपी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।