दुबई। आज पूरे देश की निगाहें सिर्फ आईपीएल पर ही टिकी हुई है। गौरतलब है कि, आज IPL 2021 के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुुपर किंग्स का कोलकाता नाइट राइडर्स से मुकाबला होने जा रहा है। बता दें कि, कोलकाता के कप्तान ओएन मॉर्गन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फै़सला किया है। वैसे, टॉस के बाद धोनी ने कहा कि हम भी टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। दोनों की ही टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ALSO READ: वीर सावरकर ने सेलुलर जेल को ‘तीर्थ स्थान’ में बदल दिया: अमित शाह
चेन्नई सुपर किंग्स: प्लेइंग XI
1 ऋतुराज गायकवाड़, 2 फ़ाफ़ डुप्लेसी, 3 मोईन अली, 4 रॉबिन उथप्पा, 5 अंबाती रायुडू, 6 रवींद्र जाडेजा, 7 एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), 8 ड्वेन ब्रावो, 9 शार्दुल ठाकुर, 10 दीपक चाहर, 11 जॉश हेज़लवुड
कोलकाता नाइट राइडर्स: प्लेइंग XI
1 वेंकटेश अय्यर, 2 शुभमन गिल, 3 नितीश राणा, 4 राहुल त्रिपाठी, 5 ओएन मॉर्गन (कप्तान), 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 शाकिब अल हसन, 8 सुनील नारायण, 9 शिवम मावी, 10 वरुण चक्रवर्ती, 11 लॉकी फ़र्ग्युसन