इंदौर में अपराधियों के हौंसले बुलंद! युवती की हत्या कर लाश के टुकड़ो को बैग में भरकर फेंका

Share on:

Indore Crime : इंदौर शहर में अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे है. ऐसे में शहर में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है। हाल ही में एक हत्या की वारदात से शहर के रेलवे स्टेशन इलाके पर में सनसनी फ़ैल गई है। बताया जा रहा है कि इंदौर रेलवे स्टेशन परिसर में बने यार्ड में खड़ी ट्रेन के एक डिब्बे में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक युवती की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े टुकड़े कर उसको बैग में भरकर किसी ने फेंक दिया है, जिसके बाद से लोगों के मन में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। युवकी की लाश के बारे में तब पता चला जब ट्रेन के डिब्बे में रखे बैग से बदबू आने लगी। बदबू आने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। युवती कौन है? कहां की रहने वाली है? इसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस को शुरूआती जांच में प्रेम प्रसंग के चलते की गई हत्या की आशंका है। लाश के टुकड़ों को देखकर पुलिस ने बताया कि अपराधी द्वारा युवती की लाश को टुकड़े टुकड़े कर अलग अलग जगह फेंकने की योजना थी।