Jaipur: घर में घुसकर महिला और उसके दो बच्चों की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

Author Picture
By Bhawna ChoubeyPublished On: November 29, 2023

Jaipur: राजधानी जयपुर के मालवीय नगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मालवीय नगर थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को एक महिला और उसके दो बच्चों की एक युवक ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झालना स्थित खटीकों के मोहल्ले में बुधवार शाम को एक हमलावर ने एक महिला और उसके दो बच्चों को घर में घुसकर चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे भी मृत घोषित कर दिया गया।

Jaipur: घर में घुसकर महिला और उसके दो बच्चों की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगोला जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे में एक संदिग्ध के बारे में जानकारी पता लगी है। हमलावार की तलाश की जा रही है। महिला और बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है।