क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की कार पर हमला, सेल्फी लेने से मना करने पर हुआ विवाद, 8 पर केस दर्ज

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की कार पर मुंबई में हमला हुआ है। गनीमत रही कि वो इस हमले में बाल-बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक, पृथ्वी शॉ अपने एक दोस्त (आशीष यादव) की कार में बैठे हुए थे। तभी वहां कुछ लोगों ने उनसे बार-बार सेल्फी क्लिक करवाने के लिए कहा, मगर दूसरी बार जब पृथ्वी शॉ ने मना कर दिया तो वो लोग भड़क गए और कार पर हमला कर दिया।

क्या है Prithvi Shaw का मामला ?

पुलिस मुकदमा दर्ज कर अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 148, 149, 384, 427, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। यह पूरा मामला बुधवार की शाम करीब 4 बजे का बताया जा रहा है।

Also Read – इंदौर के कार्तिक जोशी ने रनिंग में रचा कीर्तिमान, जीते 110 से ज्यादा गोल्ड और सिल्वर मेडल

क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) की कार पर हमला, सेल्फी लेने से मना करने पर हुआ विवाद, 8 पर केस दर्ज

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में हैं। वैलेंटाइन पर उनकी एडिट फोटो काफी वायरल हुई थी, जिस पर पृथ्वी शॉ को सबके सामने आकर सफाई तक देनी पड़ी थी। दरअसल वैलेंटाइन डे के दिन पृथ्वी शॉ की इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक्ट्रेस निधि तपाड़िया के साथ उनकी एक फोटो शेयर हुई। इस फोटो के साथ लिखा गया “मेरी पत्नी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं”।